गहरे समुद्र में डूबा ट्रॉलर, 13 मछुआरे बचाये गये

गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान एक ट्रॉलर डूब गया, लेकिन उस पर सवार सभी 13 मछुआरों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 22, 2025 1:10 AM
feature

कोलकाता. गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान एक ट्रॉलर डूब गया, लेकिन उस पर सवार सभी 13 मछुआरों को सुरक्षित बचा लिया गया है. यह घटना शनिवार सुबह दक्षिण 24 परगना के नामाखाना इलाके में जंबू द्वीप के पास हुई. एफबी-शाकिला नामक ट्रॉलर नामखाना दस माइस लैंडिंग सेंटर से मछली पकड़ने के लिए गहरे समुद्र में गया था. तट से करीब 35 किलोमीटर दूर जाने पर समुद्र के तेज उफान के कारण ट्रॉलर अचानक डूब गया. ट्रॉलर में सवार 13 मछुआरों ने किसी तरह अपनी जान बचाने की कोशिश की. सौभाग्य से, पास से गुजर रहे एक अन्य मछुआरे के ट्रॉलर ने उन्हें देखा और सभी 13 मछुआरों को बाहर निकाल लिया. बचाये गये मछुआरों को अब नामाखाना तट पर लाया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version