किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कृषक दिवस के अवसर पर कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के किसानों के लिए कई कदम उठाये हैं और वह उनके कल्याण के लिए काम करती रहेगी. तृणमूल कांग्रेस हर साल 14 मार्च को उन 14 किसानों की याद में ‘कृषक दिवस’ मनाती है, जिन्होंने नंदीग्राम में 2007 में भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवा दी थी.
By BIJAY KUMAR | March 15, 2025 10:51 PM
कोलकाता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कृषक दिवस के अवसर पर कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के किसानों के लिए कई कदम उठाये हैं और वह उनके कल्याण के लिए काम करती रहेगी. तृणमूल कांग्रेस हर साल 14 मार्च को उन 14 किसानों की याद में ‘कृषक दिवस’ मनाती है, जिन्होंने नंदीग्राम में 2007 में भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवा दी थी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 2019 में ‘बांग्लार शस्य बीमा’ (बंगाल फसल बीमा परियोजना) भी शुरू की. आगामी दिनों में भी हमारी सरकार इसी तरह अपने किसान मित्रों के साथ खड़ी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है