मुर्शिदाबाद हिंसा पर भाजपा कर रही सिर्फ ‘गंदी राजनीति’
मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की घटना को लेकर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है, वहीं बंगाल में सत्तारूढ़ दल ने भी पलटवार किया है. पूर्व सांसद व तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने आरोप लगाया है कि मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर भाजपा के नेता ‘गंदी राजनीति’ कर रहे हैं. यही आरोप राज्य की मंत्री डॉ शशि पांजा व तृणमूल के अन्य नेताओं ने भी लगाया है.पिछले महीने वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटनाएं हुईं थी.
By BIJAY KUMAR | May 21, 2025 10:42 PM
कोलकाता.
मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की घटना को लेकर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है, वहीं बंगाल में सत्तारूढ़ दल ने भी पलटवार किया है. पूर्व सांसद व तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने आरोप लगाया है कि मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर भाजपा के नेता ‘गंदी राजनीति’ कर रहे हैं. यही आरोप राज्य की मंत्री डॉ शशि पांजा व तृणमूल के अन्य नेताओं ने भी लगाया है.पिछले महीने वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटनाएं हुईं थी.
तृणमूल ने पहले ही अपना रूख स्पष्ट किया है. घटना के बाद मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी व राज्य के पुलिस व प्रशासन की ओर से सही कदम उठाये गये हैं. हिंसा की घटनाओं में जिनकी मौत हुई, उनके परिजनों, घायल होने वाले लोगों, जिनकी संपत्तियों का नुकसान हुआ, उन्हें मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है.
आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक मंच पर भारत का पक्ष रखने के लिए विभिन्न देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी शामिल हैं. ऐसे में मुर्शिदाबाद की घटना को लेकर सरकार व प्रशासन के यथासंभव कदम उठाए जाने के बाद भगवा दल द्वारा उक्त मामले को लेकर राजनीति करना सही नहीं है.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है