प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले की कृष्णानगर नगरपालिका के वार्ड संख्या 16 के तृणमूल कांग्रेस पार्षद सुमित घोष पर पीडब्ल्यूडी के उप सहायक अभियंता सुजीत पाल से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है. इस घटना के बाद नगरपालिका परिसर में तनावपूर्ण स्थिति बन गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चेयरमैन रीता दास के निर्देश पर सुजीत पाल पिच रोड और पेवर ब्लॉक के कार्यों से संबंधित लेखा-जोखा तैयार कर रहे थे. इसी दौरान चेयरमैन ने हर वार्ड में हुए कार्यों की अनुमानित राशि और खर्च का हिसाब मांगा. जब सुमित घोष ने देखा कि उनके वार्ड में अनुमानित राशि का उल्लेख है, तो उन्होंने इसका कारण पूछा. सुजीत पाल ने बताया कि यह कार्य विभागीय प्रक्रिया के अनुसार किया गया है. इसी बात पर विवाद बढ़ गया. बहस के दौरान पार्षद सुमित घोष ने कथित तौर पर सुजीत पाल का कॉलर पकड़ लिया और हथौड़े से हमला कर दिया. साथ ही उन्हें थप्पड़ और घूंसे भी मारे गये. घटना से नगरपालिका में अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही चेयरमैन रीता दास मौके पर पहुंचीं. बाद में कृष्णानगर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और शिकायत दर्ज की गयी.
चेयरमैन रीता दास ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा : मैं खुद डरी हुई हूं. कई पार्षद मेरे साथ आये दिन बदसलूकी करते हैं और काम में बाधा डालते हैं. मैंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारी को आवेदन दिया है.
वहीं, पीड़ित अभियंता सुजीत पाल ने कहा : मैं चेयरमैन के निर्देश पर काम कर रहा था. जब मैंने काम की जानकारी देने से पहले कुछ समय मांगा, तो कुछ पार्षदों ने जबरन सूची दिखाने को कहा और फिर मुझे बुरी तरह पीटा गया.
पार्षद सुमित घोष ने अपने बचाव में कहा : नगरपालिका के खातों में गड़बड़ी की शिकायत सभी पार्षदों ने की थी. मैंने सुजीत पाल से हिसाब मांगा, लेकिन वह लंबे समय से अनुपस्थित थे. उन्होंने न सिर्फ जानकारी देने से मना किया, बल्कि मुझे चेयरमैन के पास जाने को कहकर धक्का भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है