आइपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकटों पर बढ़ाया जाये मनोरंजन कर

कोलकाता नगर निगम पर ऋण का बोझ बढ़ता जा रहा है. निगम आर्थिक तंगी के दौर से गुज रहा है. घाटे से उबरने के लिए लिए एक तृणमूल पार्षद ने शनिवार को निगम के मासिक अधिवेशन में इडेन गार्डेंस में होने वाले अंतरराष्ट्रीय और आइपीएल क्रिकेट मैचों के टिकट पर मनोरंजन कर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा.

By BIJAY KUMAR | March 22, 2025 11:25 PM
feature

कोलकाता.

कोलकाता नगर निगम पर ऋण का बोझ बढ़ता जा रहा है. निगम आर्थिक तंगी के दौर से गुज रहा है. घाटे से उबरने के लिए लिए एक तृणमूल पार्षद ने शनिवार को निगम के मासिक अधिवेशन में इडेन गार्डेंस में होने वाले अंतरराष्ट्रीय और आइपीएल क्रिकेट मैचों के टिकट पर मनोरंजन कर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा. वार्ड-48 के पार्षद और सीएबी के पूर्व सचिव विश्वरूप दे ने कहा कि इडेड में आईपीएल मैच के टिकट के दाम बढ़ा दिये गये हैं,पर मनोरंजन कर नहीं बढ़ा. फिलहाल एक टिकट पर 15 रुपये मनोरंजन कर के रूप में वसूला जाता है. उन्होंने आइपीएल मैच के एक टिकट पर 50 रुपये मनोरंजन कर लगाने की मांग की. साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकट पर भी मनोरंजन कर बढ़ाना चाहिए. एमएमआइसी ( मनोरंजन कर) देवाशीष कुमार ने तृणमूल पार्षद के प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन किया. उन्होंने कहा कि निगम की ओर से संबंधित संगठनों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version