शहीद दिवस के दिन चुनाव प्रचार के लिए ममता दे सकती हैं दिशानिर्देश
तृणमूल कांग्रेस हर साल 21 जुलाई को ‘शहीद दिवस’ मनाती है. इस दौरान कोलकाता में मेगा रैली निकाली जाती है, जिसकी प्रधान वक्ता मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी होती हैं. अगले साल ही राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे ध्यान में रखते हुए शहीद दिवस की मेगा रैली काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
By BIJAY KUMAR | June 14, 2025 10:24 PM
कोलकाता.
तृणमूल कांग्रेस हर साल 21 जुलाई को ‘शहीद दिवस’ मनाती है. इस दौरान कोलकाता में मेगा रैली निकाली जाती है, जिसकी प्रधान वक्ता मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी होती हैं. अगले साल ही राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे ध्यान में रखते हुए शहीद दिवस की मेगा रैली काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
प्रचार के लिए जारी पोस्टर में केवल ममता बनर्जी की ही तस्वीर : बैठक की शुरुआत में ही सुब्रत बक्शी ने शहीद दिवस के उपलक्ष्य में धर्मतला में मेगा रैली के आयोजन को लेकर पार्टी सुप्रीमो बनर्जी व पार्टी राज्य कमेटी के दिशा-निर्देशों को नेताओं के समक्ष रखा. इस बार भी पार्टी की राज्य कमेटी की ओर से तय गाइडलाइंस के अनुरूप ही शहीद दिवस रैली को लेकर प्रचार करना होगा. पार्टी ने प्रचार के लिए पोस्टर व बैनर को जारी कर दिया है, जिनमें केवल मुख्यमंत्री बनर्जी की ही तस्वीर है. तृणमूल के किसी अन्य नेता के नाम से पोस्टर व बैनर बनाकर प्रचार नहीं किया जा सकता है. कार्यक्रम के दो दिनों पहले से ही सॉल्टलेक स्टेडियम, गीतांजलि स्टेडियम, नेताजी इंडोर स्टेडियम के अलावा महानगर के विभिन्न धर्मशालाओं व कम्युनिटी हॉल में जिलों से आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था की जायेगी. हावड़ा व सियालदह स्टेशनों पास काउंटर खोले जायेंगे, जहां से कार्यकर्ताओं को विभिन्न अस्थायी केंद्रों पर ले जाया जायेगा, जहां वे ठहरेंगे. तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष ने 21 जुलाई की रैली के दिन धर्मतला के आसपास हेल्थ व हेल्प यूनिट के कार्यों का भी निर्धारण कर दिया है.
क्या है 21 जुलाई का इतिहास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है