आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए दृढ़संकल्पित है भारत : अभिषेक

आतंकवाद का मुकाबला करने का भारत का संकल्प दृढ़ व अटल है, जो नैतिक स्पष्टता और वैश्विक शांति को बनाये रखने की सामूहिक इच्छा पर आधारित है. ये बातें सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहीं, जो आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख स्पष्ट करने के लिए सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं.

By BIJAY KUMAR | May 31, 2025 11:05 PM
feature

कोलकाता.

आतंकवाद का मुकाबला करने का भारत का संकल्प दृढ़ व अटल है, जो नैतिक स्पष्टता और वैश्विक शांति को बनाये रखने की सामूहिक इच्छा पर आधारित है. ये बातें सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहीं, जो आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख स्पष्ट करने के लिए सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं.

मैंने इस बात पर जोर दिया कि वे भारत की बहुलता और विविधता के जीवंत राजदूत हैं, जो हमारे संविधान के मूल्यों को कायम रखते हैं और अपने योगदान के माध्यम से दुनिया भर में भारत की छवि को मजबूत करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version