बांग्लाभाषियों को बांग्लादेशी बताये जाने के खिलाफ िदल्ली में तृणमूल सांसदों का धरना

धरने में तृणमूल की राज्यसभा सांसद दोला सेन, सागरिका घोष, सुखेंदु शेखर रॉय और साकेत गोखले सहित अन्य शामिल हैं.

By GANESH MAHTO | July 15, 2025 12:10 AM
an image

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषियों को ””””बांग्लादेशी”””” करार दिया जा रहा है. यह भी आरोप है कि वैध दस्तावेज़ होने के बावजूद बंगाल के प्रवासी मज़दूरों को हिरासत में लिया जा रहा है. इसके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने नयी दिल्ली की जय हिंद कॉलोनी में धरना शुरू किया है. धरने में तृणमूल की राज्यसभा सांसद दोला सेन, सागरिका घोष, सुखेंदु शेखर रॉय और साकेत गोखले सहित अन्य शामिल हैं. यह धरना मंगलवार दोपहर तीन बजे तक चलेगा. दोला सेन ने बताया कि उस इलाके की कॉलोनी के बंगाली भाषी निवासी भी उनके साथ खड़े हैं. तृणमूल ने अगले बुधवार को कोलकाता की सड़कों पर विरोध मार्च निकालने का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सड़क पर उतरेंगी. तृणमूल सांसदों ने रविवार को दिल्ली के वसंत कुंज स्थित जय हिंद कॉलोनी का दौरा किया था. वहां के बांग्ला भाषी निवासियों से बात की थी. तृणमूल नेताओं ने बताया कि दिल्ली की भाजपा सरकार बंगाली प्रवासी मज़दूरों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा, ””””यह आंदोलन उन बांग्ला भाषी परिवारों के साथ खड़ा है, जिन्हें सभी कानूनी दस्तावेज़ होने के बावजूद ””””अवैध”””” और बांग्लादेशी कहा जा रहा है.””””

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version