विवादित टिप्पणी पर तृणमूल सख्त, मदन मित्रा को शोकॉज

कसबा कांड. पार्टी ने तीन दिनों में मांगा जवाब, कल्याण के भी बदले सुर

By GANESH MAHTO | June 30, 2025 12:58 AM
feature

कोलकाता. कसबा स्थित लॉ कॉलेज में एक छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो वरिष्ठ नेताओं की विवादित टिप्पणियों ने पार्टी को असहज स्थिति में डाल दिया है. पहले सांसद कल्याण बनर्जी और फिर विधायक व पूर्व मंत्री मदन मित्रा ने ऐसी टिप्पणियां कीं, जिनकी विपक्षी दलों के साथ-साथ खुद सत्तारूढ़ दल के भीतर से भी कड़ी आलोचना हुई. तृणमूल कांग्रेस ने इन बयानों से खुद को अलग कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस मामले पर गहरी नाराजगी जतायी है. उन्हीं के निर्देश पर तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी ने मदन मित्रा को कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी किया है. मित्रा को तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है. पार्टी के इस कड़े रुख के बाद तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी के सुर भी बदल गये हैं.

मित्रा और बनर्जी की विवादित टिप्पणियां

शनिवार को मदन मित्रा ने मीडिया से कथित तौर पर कहा था कि अगर छात्रा अपने साथ कुछ दोस्तों को ले जाती या वहां जाने से पहले लोगों को सूचित करती, तो यह घटना नहीं होती. इस घटना से लड़कियों को यह संदेश गया है कि अगर कॉलेज बंद होने पर कोई उन्हें बुलाता है, तो मत जाइए. इससे कुछ अच्छा नहीं होगा. अगर वह लड़की वहां नहीं गयी होती, तो यह घटना नहीं होती. जिसने यह गंदा काम किया, उसने स्थिति का एक तरह से फायदा उठाया. हालांकि, मित्रा ने बाद में ‘एक्स’ पर दावा किया कि उनके बयान को उन्हें बदनाम करने के लिए गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. मित्रा का यह बयान तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी की विवादित टिप्पणी के एक दिन बाद आया था. बनर्जी ने शुक्रवार को कथित तौर पर मीडिया से कहा था कि अगर एक दोस्त अपनी दोस्त से दुष्कर्म करता है, तो आप सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं? क्या विद्यालयों और कॉलेजों में पुलिस होगी? यह छात्रों द्वारा एक अन्य छात्रा के साथ किया गया था. उसकी (पीड़िता की) सुरक्षा कौन करेगा?

मदन मित्रा को जारी नोटिस में क्या है?

पार्टी का रुख और नेताओं के बदले सुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version