जगदल में तृणमूल कार्यकर्ता पर हमला, फायरिंग का भी आरोप

जगदल के सर्कस मोड़ इलाके में रविवार को एक तृणमूल कार्यकर्ता पर हमले का आरोप लगा है.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 29, 2025 1:27 AM
an image

संवाददाता, बैरकपुर.

जगदल के सर्कस मोड़ इलाके में रविवार को एक तृणमूल कार्यकर्ता पर हमले का आरोप लगा है. कहा जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें कार्यकर्ता बाल-बाल बच गया. हालांकि, पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. पीड़िता तृणमूल कार्यकर्ता का नाम अनुराग प्रसाद उर्फ छोटू (18) है, जो 10 नंबर गली में एक बैटरी कारखाने में काम करता है. इस घटना में मुन्ना पासवान नामक व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है, जो घटना के बाद से फरार है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह घटना इलाके में प्रभुत्व को लेकर हुए विवाद का परिणाम है.

पीड़ित की मां पार्वती प्रसाद ने बताया कि बेटे अनुराग की रविवार रात को इलाके के एक दबंग मुन्ना पासवान से किसी बात पर मामूली कहासुनी हुई थी. इसके बाद सुबह आठ बजे मुन्ना पासवान ने अनुराग पर हमला कर दिया. जब अनुराग इलाके में बैठकर मोबाइल चला रहा था, तभी मुन्ना पीछे से आया और पहले उसे डंडे से मारा. फिर उस पर गोली चलाई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. परिवार का आरोप है कि मुन्ना अक्सर शराब पीकर इलाके में उपद्रव करता है. उधर, पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version