2026 के विस चुनाव में तृणमूल का विसर्जन होना तय : मिथुन

भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

By GANESH MAHTO | July 27, 2025 12:44 AM
an image

बैरकपुर. वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल का विसर्जन निश्चित है, क्योंकि इस बार हिंदू सनातनी जाग गये हैं. इस बार तृणमूल की विदाई तय है. शनिवार को बैरकपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते समय भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य व अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने ये बातें कहीं. 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से मैदान में उतर गयी है. विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को लेकर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पार्टी को मजबूत करने में जुट गये हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भूलकर कंधे से कंधा मिला कर लड़ने का संदेश दिया. उन्होंने कहा : मेरा मानना है कि इस बार हिंदू सनातनी जाग गये हैं. इस बार वे एक छतरी के नीचे आ गये हैं, और भी आयेंगे. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी का विदाई तय है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए मारपीट की बजाय कानून की मदद से पलटवार करने का संदेश दिया. उन्होंने दावा किया कि 2026 में तृणमूल कांग्रेस का सफाया होकर रहेगा. बैठक में भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के अलावा बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा के अध्यक्ष मनोज बनर्जी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा, भाजपा नेता व वकील कौस्तुभ बागची समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version