कोलकाता. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी की सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देशानुसार दो महत्वपूर्ण घोषणाए़ं की हैं. पार्टी ने तमलुक जिले में तृणमूल चेयरमैन और दार्जिलिंग मैदान क्षेत्र में जिला कोर समिति का गठन किया है. दार्जिलिंग मैदान क्षेत्र में तृणमूल कोर कमेटी के चेयरमैन संजय टिबरेवाल बनाये गये हैं, जबकि कमेटी में सदस्यों की संख्या नौ है. जिला कोर समिति के सदस्यों में गौतम देब, रंजन सरकार, पापिया घोष, अरुण घोष, रोमा रेशमी एक्का, शंकर मलाकार, ज्योति तिर्की, मोहम्मद ऐनुल हक और शोभा सुब्बा शामिल हैं. तमलुक में पार्टी के चेयरमैन असित बनर्जी बनाये गये हैं. इसके अलावा, पार्टी ने तृणमूल राज्य समिति में भी एक नयी नियुक्ति की है. समिति में महासचिव पद पर सुजय बनर्जी को जोड़ा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें