वीआइपी रोड पर मरम्मत कार्य से बढ़ी लोगों की परेशानी

शनिवार को जेसोर रोड से लेकर वीआइपी रोड तक ट्रैफिक जाम होने से लोग परेशान रहे.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 13, 2025 1:25 AM
an image

कोलकाता. शनिवार को जेसोर रोड से लेकर वीआइपी रोड तक ट्रैफिक जाम होने से लोग परेशान रहे. जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट संलग्न माइकल नगर, हवाईअड्डे से सटे एयरपोर्ट गेट नंबर वन, तेघरिया, वीआइपी रोड जोड़ा मंदिर, बागुईहाटी, केष्टोपुर, लेकटाउन और उल्टाडांगा चौराहे तक जाम लगा रहा. लोगों को काफी परेशानी हुई. एक ओर तेघरिया इलाके में मेट्रो रेल का निर्माण कार्य चल रहा है. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग की ओर से बताया गया है कि वीआईपी रोड (एयरपोर्ट गेट से कैखाली हज हाउस, कोलकाता फ्लैंक) पर आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण आंशिक रूप से सड़क अवरुद्ध रखा गया है. यह कार्य 11 जुलाई रात 11 बजे से 14 जुलाई, सुबह सात बजे तक किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version