किशोर पर अमानवीय उत्पीड़न के मामले में दो आरोपी हुए गिरफ्तार

आरोपियों के नाम मुस्तफा कमाल और तौहद आलम हैं.

By GANESH MAHTO | June 5, 2025 1:13 AM
an image

मामले की जांच के तहत इस्लामपुर पहुंची पुलिस की टीम घटना के खिलाफ इस्लामपुर में लोगों ने किया पथावरोध कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के रबींद्रनगर थाना क्षेत्र में मोबाइल फोन चोरी के आरोप में एक किशोर पर अमानवीय अत्याचार के मामले की जांच में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम मुस्तफा कमाल और तौहद आलम हैं. हालांकि. घटना के मुख्य आरोपी माने जाने वाले कारखाना के मालिक शहंशाह का पता नहीं चल पाया है और न ही पीड़ित किशोर का. घटना को लेकर उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में पीड़ित के परिजन व स्थानीय लोगों ने बुधवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर अवरोध करने के साथ ही टायर जलाकर भी विरोध जताया गया. हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हालात सामान्य हो पाया. पीड़ित के पिता दिल मोहम्मद ने अपने बेटे की सकुशल वापसी की मांग की है. साथ ही घटना के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गयी है. घटना की जांच के तहत रबींद्रनगर थाने की पुलिस की एक टीम इस दिन इस्लामपुर पहुंची है. वहां पीड़ित के परिजनों से भी बात की गयी है. पीड़ित किशोर को मारने-पीटने व उसे रस्सी से बांध कर उल्टा लटका कर बिजली का झटका देने की घटना का एक वीडियो (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की है) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, तब घटना का पता चला. घटना महेशतला के रबींद्रनगर थाना क्षेत्र के कानकुली पूर्वपाड़ा की है. किशोर का घर उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में है. बताया जा रहा है कि वह करीब डेढ़ महीने पहले अपने भाई के साथ रबींद्रनगर इलाके में कारखाने में काम करने आया था. पुलिस पीड़ित किशोर का भी पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version