हावड़ा. एक व्यक्ति के साथ 40 लाख की ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित ने 26 मई 2025 को शिकायत दर्ज करायी थी कि उसे तीन बार में एचडीएफसी बैंक के खातों से पैसे निवेश के नाम पर भेजने को कहा गया था. जांच में सामने आया कि आरोपी पहले व्हाट्सएप पर पीड़ित से संपर्क करते थे और निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा देते थे. जब पीड़ित ने पैसे भेज दिये, तो उसे कहा गया कि पिछले निवेश की राशि निकालने के लिए और रकम जमा करनी होगी. इस तरह कुल 40 लाख की ठगी की गयी. दक्षिण 24 परगना के समीर सरदार (52) को पांच लाख की रकम का लाभार्थी होने के कारण पकड़ा गया. वहीं, कोलकाता के साजिद अली (35) को फर्जी बैंक खातों की व्यवस्था करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें