कल्याणी स्कूल में कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

दिया जिला के कल्याणी स्थित नेताजी विद्या मंदिर स्कूल में कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या के आरोप में प्रधानाध्यापक समेत दो लोगों गिरफ्तार किया गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 11, 2025 1:37 AM
an image

कल्याणी. नदिया जिला के कल्याणी स्थित नेताजी विद्या मंदिर स्कूल में कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या के आरोप में प्रधानाध्यापक समेत दो लोगों गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर कार्रवाई की. गिरफ्तार प्रधानाध्यापक समेत दो लोगों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया. घटना मंगलवार दोपहर की है. उसी शाम, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म पहने कुछ नाबालिग एक खेत में दिखाई दे रहे हैं, उनके साथ 2-3 लोग भी हैं. एक कुत्ता मरणासन्न अवस्था में पड़ा है. उसे डंडे से बुरी तरह पीटा जा रहा है, इस क्रूर वीडियो को देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया. उसी रात एक जानवर प्रेमियों का एक समूह कल्याणी थाना पहुंचा. उन लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की. स्कूल के प्रधानाध्यापक खुद उनके साथ थे, हालांकि बाद में प्रधानाध्यापक ने माफ़ी मांग ली.

उन्होंने बताया कि वह कुत्ता काफी देर से स्कूल के आसपास घूम रहा था. पिछले कुछ समय से उसका व्यवहार आक्रामक हो गया था. हमने नगर पालिका, प्रशासन और अन्य विभागों को सूचित किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. मंगलवार को कुत्ते ने कई शिक्षकों और छात्रों को काटा. तब हमने उसे भगाने की कोशिश की. उसे स्कूल के पीछे भगा दिया गया. लेकिन पड़ोस के कुछ लोगों ने उसे वापस स्कूल में घुसा दिया. वह जानवर स्कूल में घुस गया और फिर से उत्पात मचाने लगा.

फिर स्कूल के कुछ छात्रों ने कुत्ते को मारकर भगाने की कोशिश की. फिर पड़ोस के कुछ लोगों ने उसकी पिटायी की. हम इस तरह से पशु-पक्षी या किसी भी जीव-जंतु को मारने के पक्ष में नहीं हैं. लेकिन इससे भी कोई अंतिम उपाय नहीं निकला. बुधवार रात पुलिस ने प्रधानाध्यापक गौर भवाल और स्कूल के क्लर्क तारापद दास को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version