फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार

मीनाखा के चापाली क्षेत्र में बकचोरा इलाके में स्थित अमीनिया जेरॉक्स सेंटर में यह अवैध गतिविधि चल रही थी.

By GANESH MAHTO | July 26, 2025 1:20 AM
an image

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के मीनाखा थाना पुलिस ने जेरॉक्स सेंटर की आड़ में फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. मीनाखा के चापाली क्षेत्र में बकचोरा इलाके में स्थित अमीनिया जेरॉक्स सेंटर में यह अवैध गतिविधि चल रही थी. पिछले कुछ दिनों से मीनाखा थाने को फर्जी आधार कार्ड बनाये जाने की सूचना मिल रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर मीनाखा थाने की पुलिस ने गुरुवार दोपहर को आधार केंद्र पर छापा मारा. पुलिस ने बकीबिल्लाह और मतीन गाजी नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही एक लैपटॉप, एक फिंगरप्रिंट मशीन और कई अन्य संबंधित उपकरण भी बरामद किये गये. पुलिस दोनों गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वहां केवल आधार कार्ड बनाये जा रहे थे या कोई और अवैध गतिविधि भी चल रही थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version