साइबर ठगों को प्री एक्टिवेटेड सिमकार्ड बेचने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को किया गया गिरफ्तार

ग्राहकों की जानकारी के बिना उनके नाम पर सिमकार्ड एक्टिव करवा कर उन्हें साइबर ठगों को बेचने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 30, 2025 1:29 AM
an image

आरोपियों के कब्जे से 620 प्री एक्टिवेटेड सिमकार्ड और मोबाइल फोन जब्त

लालबाजार के साइबर थाने की टीम ने छापेमारी कर तिलजला व लेनिन सरणी से आरोपियों को किया गिरफ्तार

ग्राहकों की जानकारी के बिना उनके नाम पर सिमकार्ड एक्टिव करवा कर उन्हें साइबर ठगों को बेचने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम शुभेंदु गायन (31) और नीरज कुमार साहनी (25) बताया गया है. शुभेंदु को तिलजला थाना क्षेत्र के पिकनिक गार्डेन रोड एवं नीरज को बऊबाजार थाना क्षेत्र के लेनिन सरणी से दबोचा गया है. इनके कब्जे से कुल 620 प्री-एक्टिवेटेड सिमकार्ड एवं एक मोबाइल फोन के साथ बिना एक्टिव 55 सिमकार्ड जब्त किये गये हैं. पीओएस मशीन एवं अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त कर लिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version