हुगली के बलागढ़ और पांडुआ से दो गिरफ्तार

देशविरोधी पोस्ट पर कार्रवाई

By SANDIP TIWARI | May 10, 2025 9:48 PM
feature

देशविरोधी पोस्ट पर कार्रवाई हुगली. जिले के बलागढ़ और पांडुआ में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और देशविरोधी पोस्ट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों मामलों में भाजपा की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश किया. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशवासियों से अपील की थी कि कोई भी आपत्तिजनक व देशविरोधी पोस्ट न करें. इसी बीच, बलागढ़ में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में शेख शमशेर अली नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वहीं, पांडुआ से सुकुर अली सरकार को पुलिस ने पकड़ा. हुगली ग्रामीण पुलिस के डीएसपी (अपराध) अभिजीत सिन्हा महापात्र ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ देशविरोधी पोस्ट, हिंसा फैलाने की कोशिश और भारत की संप्रभुता को चोट पहुंचाने जैसे गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी शेख शमशेर अली ने कहा : मुझसे गलती से यह पोस्ट हो गया. मेरा कोई दूसरा उद्देश्य नहीं था. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के हुगली संगठनात्मक जिला महासचिव सुरेश साव ने कहा कि देश को बांटनेवाले लोगों को बाहर भेज देना चाहिए. बलागढ़ के विधायक मनोरंजन व्यापारी ने फोन पर प्रतिक्रिया दी : उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है. वह बलागढ़ पहुंचकर इसकी जांच करेगे. देश सबसे पहले है. यदि किसी ने देशविरोधी टिप्पणी की है, तो पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी. जरूरत पड़ी, तो हम पुलिस को पूरा सहयोग देंगे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version