हल्दिया. विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर यानी शनिवार को नंदकुमार इलाके में रहने वाले दो भाइयों ने मिलकर 114 बार रक्तदान करने का रिकार्ड बनाया है. दोनों के नाम संदीप चक्रवर्ती (45) व जयदीप चक्रवर्ती (38) बताये गये हैं. संदीप ने 72 बार रक्तदान किया है, जबकि उसके भाई ने 42 बार रक्तदान किया है. रक्तदान करने को लेकर पूर्व मेदिनीपुर जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी विभास राय ने दोनों को सम्मानित किया है. दोनों भाइयों ने कहा कि “कुछ लोगों द्वारा रक्तदान करना पर्याप्त नहीं होगा. रक्तदान करने के लिए सभी को जागरूक होना होगा. तभी रक्त संकट से निबटा जा सकता है. रक्तदान करने से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं. इसलिए, हम सभी से रक्तदान करने के लिए आगे आने का आग्रह करते हैं.”
संबंधित खबर
और खबरें