बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ था मामला
संवाददाता, बारासात
गोबरडांगा थानांतर्गत मल्लिकपुर रोड स्थित झंझनिया पश्चिमपाड़ा इलाके में आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट में एक युवक की जान चली गयी. मृतक का नाम बशीर मंडल (33) है. आरोपी राजीबुल को माटियागाछी से गिरफ्तार किया गया है. उसे बारासात कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.
क्या है मामला : मिली जानकारी के अनुसार, उक्त इलाके में बशीर मंडल के घर के पास ही राजीबुल मंडल का घर है. दोनों आपस में दोस्त भी हैं. इलाके में एक आम बागान से आम तोड़ने को लेकर पहले दो परिवारों के बच्चों में विवाद हुआ था. धीरे-धीरे विवाद राजीबुल और बशीर में शुरू हो गया. आरोप है कि राजीबुल ने बशीर पर लाठी से कई वार किये, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे हाबरा अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख उसे बारासात मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. वहां इलाज के दौरान सोमवार रात उसकी मौत हो गयी. मेडिकल जांच में यह सामने आया कि बशीर की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आयीं थीं, जिसके चलते उसके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. मृतक के परिवार ने इस घटना को लेकर गोबरडांगा थाने में राजीबुल मंडल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
पुलिस का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. यह मामला विवाद से उपजा हिंसै का नतीजा है. जिसमें एक की जान चली गयी. इलाके में तनाव को देख पुलिस पिकेट की तैनाती की गयी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है