शांतिपुर में स्कूल से टिफिन खरीदने निकलीं दो छात्राएं लापता

शांतिपुर थाने पुलिस ने दोनों छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है.

By GANESH MAHTO | June 12, 2025 1:05 AM
an image

कल्याणी. नदिया जिला के शांतिपुर में स्थित शांतिपुर के एक स्कूल से टिफिन खरीदने निकलीं दो छात्राएं रहस्यमय तरीके से लापता हो गयीं हैं. दोनों छात्राओं के परिजनों को संदेह है कि दोनों का अपहरण कर लिया गया है. शांतिपुर थाने पुलिस ने दोनों छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है. दोनों कक्षा छह की छात्रा हैं. मंगलवार की सुबह स्कूल आने के बाद उन्होंने स्कूल के गेटकीपर से टिफिन खरीदने के बहाने बाहर जाने की अनुमति मांगी तो गेटकीपर ने उन्हें जाने नहीं दिया. इसके बाद दोनों स्कूल के पिछले दरवाजे से निकल गयीं. बाद में स्कूल की शिक्षिकाओं ने पाया लगा कि दोनों छात्राएं कक्षा में मौजूद नहीं हैं. मामले की सूचना स्कूल की प्रिंसिपल तापती मुखर्जी को दी गयी. दोनों छात्राओं के परिजनों ने शांतिपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उनका दावा है कि किसी ने छात्राओं का अपहरण किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version