सुंदरवन : मछुआरे के जाल में फंसे दो विशाल किंग कोबरा

सुंदरवन के सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों विषैले सांपों का आतंक बढ़ता जा रहा है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 15, 2025 12:19 AM
an image

प्रतिनिधि, बशीरहाट.

सुंदरवन के सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों विषैले सांपों का आतंक बढ़ता जा रहा है. सोमवार को बशीरहाट के हिंगलगंज ब्लॉक में स्थित सैंडलबिल ग्राम पंचायत के नूतनहाट इलाके में एक मछुआरे के जाल में दो विशाल किंग कोबरा सांप फंस गये, जिससे पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल है.

स्थानीय निवासी शुभेंदु कायल ने बताया कि उन्होंने तालाब में मछलियां पकड़ने के लिए जाल बिछाया था, जिसमें करीब सात फीट लंबे दो विषैले सांप फंस गये. ग्रामीण इलाके के लोगों का कहना है कि लगातार बारिश के कारण स्थानीय खालें, बिल और तालाब पानी से भर गये हैं, जिससे समुद्री खारे पानी का प्रवेश भी बढ़ गया है. इसी वजह से सांपों के अलावा अन्य प्रकार के कीड़े-मकोड़ों की संख्या भी बढ़ गयी है, जिसने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है. घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गयी. वन विभाग की एक टीम को मौके पर भेजा गया, ताकि पकड़े गये सांपों को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा जा सके. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मौसम में विशेष पहल कर सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि जान-माल का नुकसान रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version