सुबह रिजल्ट लेने स्कूल गयीं ये दोनों छात्राएं देर शाम तक जब घर नहीं लौटीं, तब खोज शुरू हुई
हुगली.माध्यमिक परीक्षा के परिणाम वाले दिन बलागढ़ ब्लॉक के एक स्कूल की दो छात्राएं अचानक लापता हो गयी थीं. सुबह रिजल्ट लेने स्कूल गयीं ये दोनों छात्राएं जब देर शाम तक घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने पहले खुद उन्हें खोजने की कोशिश की. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद मामला बलागढ़ थाने में दर्ज कराया गया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहरण का मामला दर्ज किया. मामले की जानकारी डीएसपी (क्राइम) अभिजीत सिन्हा महापात्र ने दी. जांच की जिम्मेदारी एसआइ रोहन मल्लिक को सौंपी गयी. उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने छात्राओं के परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि लापता छात्रा की एक सहेली, जो उसी स्कूल में पढ़ती है.
वह भी उसी दिन रिजल्ट लेने गयी थी और वापस नहीं लौटी. चौंकाने वाली बात यह रही कि दोनों के पास कोई मोबाइल फोन नहीं था, जिससे संपर्क करना मुश्किल हो गया था. इसके बावजूद, पुलिस की त्वरित कार्रवाई रंग लायी. हावड़ा के डोमजूर, दमदम और अंततः बारासात थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने मात्र छह घंटे के भीतर दोनों नाबालिग छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है