डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी में दो और अरेस्ट

पुलिस अधिकारी बताकर एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देकर 3.4 करोड़ रुपये ऐंठने के मामले में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 25, 2025 1:39 AM
feature

कोलकाता. खुद को बड़े रैंक का पुलिस अधिकारी बताकर एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देकर 3.4 करोड़ रुपये ऐंठने के मामले में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम देवयानी नाग और कुंदन मिश्रा हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक देवयानी नाग सिलीगुड़ी नगरपालिका की कर्मचारी हैं और कुंदन मिश्रा जलपाईगुड़ी में वकील है. पिछले वर्ष नवंबर में लालबाजार के साइबर थाने में इस गिरोह के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी. आरोप है कि साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देने के अलावा पीड़ितों की आपत्तिजनक तस्वीरें भी सोशल मीडिया में अपलोड करने की धमकी दी थी. इन शातिर लोगों ने पीड़ित को डराकर उससे 3.4 करोड़ रुपये ऐंठ लिये. जांच में पुलिस पहले ही इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की. जिसके बाद इनके नाम का पता चला. देवयानी नाग के खाते में 25 लाख रुपये आये थे, वहीं कुंदन मिश्रा के खाते में 30 लाख रुपये आये थे. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version