आंखों में मिर्च पाउडर डाल लूटने वाले दो बदमाश हुए गिरफ्तार

पुलिस ने इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न जगहों पर छापेमारी की और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की.

By GANESH MAHTO | June 21, 2025 2:04 AM
feature

कल्याणी. नदिया जिले में कल्याणी पुलिस स्टेशन की एंटी-क्राइम टीम ने दो ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो सुबह टहलने निकले लोगों को निशाना बनाकर उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूटपाट करते थे. पुलिस ने इनके पास से बिना नंबर प्लेट की एक बाइक, मिर्च पाउडर, एक सोने की चेन और एक नकली हार बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और अपराध का तरीका : गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अहीद मंडल और सुखेन मंडल के रूप में हुई है, जो उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा और हालीशहर इलाके के रहने वाले हैं. पिछले कुछ दिनों से कल्याणी शहर में लूटपाट की कई घटनाएं सामने आ रही थीं, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल था. पुलिस ने इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न जगहों पर छापेमारी की और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की. इसी अभियान के तहत, पुलिस ने नाटकीय ढंग से कल्याणी बुद्ध पार्क से सटे गांव से इन दोनों को गिरफ्तार किया.

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल्याणी शहर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ायी जा रही है ताकि अपराधों पर लगाम लगायी जा सके. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों को सात दिनों की हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन बदमाशों के साथ कोई और तो शामिल नहीं है और इनके गिरोह में कितने लोग हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version