कल्याणी. नदिया जिले में कल्याणी पुलिस स्टेशन की एंटी-क्राइम टीम ने दो ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो सुबह टहलने निकले लोगों को निशाना बनाकर उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूटपाट करते थे. पुलिस ने इनके पास से बिना नंबर प्लेट की एक बाइक, मिर्च पाउडर, एक सोने की चेन और एक नकली हार बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और अपराध का तरीका : गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अहीद मंडल और सुखेन मंडल के रूप में हुई है, जो उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा और हालीशहर इलाके के रहने वाले हैं. पिछले कुछ दिनों से कल्याणी शहर में लूटपाट की कई घटनाएं सामने आ रही थीं, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल था. पुलिस ने इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न जगहों पर छापेमारी की और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की. इसी अभियान के तहत, पुलिस ने नाटकीय ढंग से कल्याणी बुद्ध पार्क से सटे गांव से इन दोनों को गिरफ्तार किया.
संबंधित खबर
और खबरें