प्रतिनिधि, खड़गपुर.
झाड़ग्राम जिला अंतर्गत चंद्री ग्राम पंचायत के प्रतापपुर इलाके में बारिश की चपेट में आकर दो मंजिला मकान अचानक ढह गया. किसी तरह से मकान के अंदर मौजूद लोग बाहर निकल कर अपनी जान बचायी.
मालूम हो कि इलाके में पिछले तीन दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण इलाके में जल जमाव होने के साथ-साथ जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. इलाके में मौजूद दो मंजिला मकान कई दिनों से जर्जर हालत में था. बारिश की चपेट में आकर दो मंजिला मकान का आधे से ज्यादा हिस्सा ढह गया. किसी तरह से मकान के अंदर रहने वाले लोग अपनी जान बचाकर बाहर भागे. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पंचायत सदस्य मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उन्हें हर तरह की मदद करने का आश्वासन भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है