तृणमूल के दो गुटों में मारपीट, तीन घायल, गर्भवती महिला को भी पीटा

हाड़ोवा के कुल्टी ग्राम पंचायत के माखला ग्राम में तृणमूल के दो गुटों में मारपीट हो गयी. इसमें तीन लोग घायल हैं,

By SANDIP TIWARI | May 11, 2025 11:22 PM
feature

बशीरहाट. हाड़ोवा के कुल्टी ग्राम पंचायत के माखला ग्राम में तृणमूल के दो गुटों में मारपीट हो गयी. इसमें तीन लोग घायल हैं, जिसमें एक तृणमूल कार्यकर्ता, उनकी बड़ी बहन और मां को बुरी तरह से पीटा गया है. आरोप है कि गर्भवती महिला को बुरी तरह से पीटा गया. घटना को लेकर थाने में दर्ज करायी गयी है. घटना से इलाके में तनाव है. सूत्रों के अनुसार, घायलों के नाम तृणमूल कार्यकर्ता करिबुल्ला मोल्ला, उनकी बड़ी बहन सुल्ताना परवीन, मां मुमताज बीबी है. बताया जाता है कि मिनाखा की विधायक उषा रानी मंडल के पति मृत्युंजय मंडल और वर्तमान तृणमूल अध्यक्ष सिराजुल इस्लाम के समर्थक पिछले कुछ दिनों से माखला ग्राम के कुलटी इलाके में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं. आरोप है कि हाड़ोवा के दो नंबर ब्लॉक के तृणमूल के पूर्व अध्यक्ष फरीद जमादार और हाड़ोवा पंचायत समिति के उपाध्यक्ष अब्दुल खालिक मोल्ला के समर्थक उन लोगों के कार्यक्रमों का विरोध करते आ रहे हैं. इसे लेकर दोनों ही गुटों में विवाद चल रहा था. रविवार को पूर्व तृणमूल अध्यक्ष फरीद जमादार और हाड़ोवा पंचायत समिति के उपाध्यक्ष अब्दुल खालिक मोल्ला के समर्थकों ने मिलकर वर्तमान तृणमूल अध्यक्ष सिराजुल इस्लाम के समर्थक तृणमूल कार्यकर्ता करिबुल्ला मोल्ला की पिटाई की. घटना के बाद से इलाके में भारी तनाव, जांच में जुटी पुलिस बचाने आये उसकी बड़ी बहन और मां को भी उन लोगों ने पिटाई की. आरोप है कि गर्भवती सुल्ताना के पेट में लात मारा गया. इस घटना से इलाके में काफी तनाव है. हाड़ोवा कुल्टी ग्राम पंचायत के तृणमूल संयोजक ग्राम पंचायत सदस्य रोग मोल्ला ने कहा कि वे लोग बीमार हैं और साजिश रचकर फंसाने की कोशिश कर ऐसा आरोप लगा रहे हैं. पुलिस को पूरे मामले को उचित तरीके से जांच करनी चाहिए. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version