बागनान : पति की मौत से दुखी पत्नी ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या

सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल पति की मौत से दुखी पत्नी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 21, 2025 1:21 AM
an image

डेढ़ साल पहले दोनों ने किया था प्रेम विवाह

सड़क हादसे में पति हुआ था बुरी तरह घायल

संवाददाता, हावड़ा.

सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल पति की मौत से दुखी पत्नी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना बागनान थाना अंतर्गत चंद्रभाग ग्राम पंचायत के कन्हाईपुर गांव की है. दंपती की असामयिक मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मृत दंपती के नाम टिंकू प्रसाद (25) और रिंपा प्रसाद (22) हैं. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है घटना : जानकारी के अनुसार, टिंकू पेशे से इलेक्ट्रिशियन था. सोमवार को वह काम के सिलसिले में कोलाघाट गया था. रात को बाइक से घर लौटने के दौरान रात के करीब नौ बजे बागनान के देउलटी में वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. उसे फौरन पहले बागनान ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे उलबेड़िया शरत चंद्र मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर किया गया. यहां भर्ती होते ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, दूसरी ओर दुर्घटना की खबर मिलते ही पत्नी रिंपा और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे. यहां रिंपा को पता चला कि टिंकू की मौत हो गयी है. इसके बाद वह अस्पताल से बिना किसी को कुछ बताये निकल गयी. वह घर भी नहीं पहुंची. काफी खोजबीन करने के बाद उसका कोई पता नहीं चला.

थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने भी छानबीन शुरू की. इसी बीच मंगलवार सुबह उलबेड़िया के डोम पाड़ा इलाके के एक सुनसान जगह से रिंपा का शव एक पेड़ के सहारे फंदे से झूलते हुए पाया गया. टिंकू की मां अष्टो प्रसाद ने कहा कि डेढ़ साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था. दोनों का संबंध अटूट था. डेढ़ साल के वैवाहिक जीवन में कभी भी दोनों के बीच अनबन तक नहीं हुई. ये उनपर ईश्वर का कहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version