पश्चिम बंगाल सरकार पर एक और केंद्रीय योजना को राज्य में लागू नहीं करने का आरोप लगा है. पुरुलिया से भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने बंगाल में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के क्रियान्वयन के संबंध में केंद्र सरकार से जानकारी मांगी थी. इसके जवाब में केंद्र सरकार ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के तहत किसी भी परियोजना के लिए एक भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किया हैं.
By BIJAY KUMAR | March 10, 2025 11:23 PM
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल सरकार पर एक और केंद्रीय योजना को राज्य में लागू नहीं करने का आरोप लगा है. पुरुलिया से भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने बंगाल में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के क्रियान्वयन के संबंध में केंद्र सरकार से जानकारी मांगी थी. इसके जवाब में केंद्र सरकार ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के तहत किसी भी परियोजना के लिए एक भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किया हैं.
परिणामस्वरूप, पश्चिम बंगाल में छात्र आधुनिक शिक्षा, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों और शिक्षा के नए क्षितिज से वंचित हो रहे हैं. इसके बाद ही भाजपा सांसद ने कहा है कि शिक्षा विरोधी, छात्र विरोधी तृणमूल सरकार पश्चिम बंगाल के छात्रों को प्रधानमंत्री-श्री योजना से वंचित कर रही है.
क्या है प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है