उल्लेखनीय है कि बुधवार को भाजपा के शहीद कार्यकर्ता के तर्पण को लेकर राज्य सरकार और भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गये थे. कोलकाता पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बागबाजार घाट में तर्पण करने की अनुमति नहीं दी थी. भाजपा ने इसका विरोध किया था और अन्य घाट में तर्पण का कार्यक्रम किया था.
गुरुवार की सुबह एक ट्वीट में श्री शाह ने लिखा कि दुनिया भर से मेरे सभी बंगाली भाइयों और बहनों को बधाई, शुभकामनाएं और बधाई. मां दुर्गा के आशीर्वाद से सभी का जीवन सुख, शांति, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि से भरा हो. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मोदी सरकार के शीर्ष मंत्रियों ने बांग्ला में ट्वीट किया है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पोइला बैशाख की सुबह बांग्ला में ट्वीट कर शुभकनामनाएं दी थीं.
Also Read: सोशल मीडिया पर बंगाल के पुलिस अफसरों के फर्जी प्रोफाइल, झारखंड-बिहार और यूपी से जुड़े तार
उल्लेखनीय है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) प्राय: ही निशाना साधते रही हैं कि गुजरात के लोग बंगाल पर शासन करना चाहते हैं. 21 जुलाई की वर्चुअल सभा (Virtual Meeting) में भी सुश्री बनर्जी ने कहा था कि बंगाल में गुजराती शासन नहीं करेंगे. श्री शाह के ट्वीट का उसी जवाब माना जा रहा है.
भाजपा सूत्रों का कहना है कि श्री शाह ने बांग्ला भी सीखना शुरू किया है तथा बंगाल में अपनी सभाओं की शुरुआत वह बांग्ला में ही करते रहे हैं. हालांकि, प्रदेश भाजपा के नेता श्री शाह के बांग्ला भाषा में ट्वीट को महत्व देने से इनकार करते हुए कहते हैं कि श्री शाह देश के गृह मंत्री हैं. वह भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके लिए सभी भाषाओं का महत्व समान है और सभी देश के लोगों को वह समान दृष्टि से देखते हैं.
Posted By : Samir Ranjan.