छह महीने पहले हुई थी शादी
हावड़ा. गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत रोज मेरी लेन में एक विवाहिता की अस्वाभाविक मौत होने की खबर है. मृतका का शव फंदे से झूलती हुई हालत में ससुराल से बरामद किया गया है. मृतका की शिनाख्त अलंकृता सिन्हा घोष (26) के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, बेलूड़ की रहने वाली अलंकृता की शादी शुभम घोष से छह महीने पहले हुई थी. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. दोनों की मुलाकात आइटी कंपनी में काम करते समय हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ ठीक था, लेकिन हाल के दिनों में दंपती के संबंध बिगड़ने लगे थे. मृतका के परिजनों का आरोप है कि अलंकृता को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. बुधवार रात को भी दोनों के बीच किसी बात पर अनबन हुई थी. गुरुवार सुबह अलंकृता का शव कमरे में फंदे से झूलती हुई हालत में बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है