ऑटो चालक का शव मिलने के बाद हंगामा, पुलिस पर भी हमला

शव मिलने के बाद मंगलवार को परिजनों और स्थानीय लोगों ने पांचला में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 18, 2025 1:03 AM
an image

हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाददाता, हावड़ा.

बाउड़िया थाना अंतर्गत बाउड़िया रेलवे स्टेशन के पास रविवार रात सड़क किनारे एक झील से ऑटो चालक पुष्पेंदु राय (34) का शव मिलने के बाद मंगलवार को परिजनों और स्थानीय लोगों ने पांचला में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मृतक पुष्पेंदु राय पांचला का ही निवासी था. स्थानीय लोगों ने पुष्पेंदु की हत्या का आरोप लगाते हुए एक स्थानीय युवक को पकड़कर एक क्लब में बंद कर दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उस युवक को अपनी हिरासत में लेने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को उसे सौंपने से इनकार कर दिया. इसके बाद स्थिति बेकाबू हो गयी और स्थानीय लोगों व पुलिस के बीच तीखी झड़प और धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. गुस्साए लोगों ने पुलिस बल पर हमला भी कर दिया, जिससे हालात और बिगड़ गये. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) के जवानों को मौके पर बुलाया गया. पुलिस और रैफ ने मिलकर युवक को प्रदर्शनकारियों से छुड़ाया और अपनी हिरासत में लिया. इस घटना के संबंध में पुलिस ने 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.

स्थानीय लोगों और परिजनों का आरोप है कि पुष्पेंदु की हत्या की गयी है और उसके शव को जानबूझकर झील में फेंका गया था. उन्होंने सवाल उठाया कि रानीहाटी-आलमपुर रूट पर ऑटो चलाने वाला पुष्पेंदु बाउड़िया क्यों गया था. परिजनों ने बताया कि रविवार शाम सात बजे तक उनकी पुष्पेंदु से बात हुई थी और उसके कुछ ही देर बाद उसके शव मिलने की खबर मिली. परिजनों ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले पुष्पेंदु का ऑटो स्टैंड पर बैटरी खरीदने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसे धमकी भी मिली थी. उनका मानना है कि पुष्पेंदु को साजिश के तहत बाउड़िया बुलाया गया और उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version