कोलकाता. जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद देश में राजनीति गरमायी हुई है. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है, लेकिन कांग्रेस आरोप लगा रही है कि परदे के पीछे कुछ और किस्सा चल रहा है, पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने उपराष्ट्रपति के इस्तीफा के पीछे किसी तरह की साजिश को मानने से साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा कि श्री धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने विधानसभा में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि वह श्री धनखड़ से बात करेंगे और उनकी सेहत की जानकारी लेंगे. श्री बनर्जी ने कहा कि वह धनखड़ के इस्तीफे के पीछे किसी तरह की साजिश फिलहाल नहीं देख रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें