श्री विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है, लेकिन हम हिंसा नहीं करेंगे. हम भी हिंसा का जवाब दे सकते हैं. हम हिंसा की राजनीति नहीं करेंगे. भाजपा बलिदानियों का दल है, लेकिन वे मार रहे हैं. हम देख रहे हैं, पर चुप नहीं बैठे हैं, जो इस षड़यंत्र में शामिल हैं. एक भी नहीं बचेगा. बीजेपी 2021 के बंगाल चुनाव में सरकार जरूर बनायेगी.
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि जब तक तृणमूल कांग्रेस में थे. साधु थे, लेकिन तृणमूल छोड़ते ही मुकुल दा पर 50 केस हो गये. मेरे ऊपर भी लगभग 20 केस हो गये. यहां विरोधी कार्यकर्ता को प्रताड़ित किया जा रहा है. फांसी पर लटका दिया जाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए देश पहले है, पार्टी बाद में. इस देश में एक राजनीति करने वाले लोग कुर्सी के बारे में सोचते हैं. देश के बारे में नहीं सोचते. वह तुष्टिकरण व वोटबैंक की राजनीति करते हैं. उन्हें देश की चिंता नहीं. भाजपा ने कुर्सी के लिए कभी राजनीति नहीं की है. राम मंदिर बनाने के लिए चार-चार मुख्यमंत्री की सरकार को भंग कर दिया गया था.
Also Read: कोरोना काल में रेल मंत्री ने कोलकाता को दी सौगात, इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के फूल बागान मेट्रो स्टेशन का किया उद्घाटन
उन्होंने कहा कि हम बंगाल में इसलिए राजनीति नहीं कर रहैं कि मुकुल दा, दिलीप दा या कोई और मुख्यमंत्री बने. राजनीति इसलिए कर रहे हैं कि बंगाल के अंदर तुष्टिकरण की नीति के कारण घुसपैठिये घुसकर इस प्रदेश के संस्कार व संस्कृति को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. राजनीतिक दल प्रश्रय दे रहे हैं. दुर्गा पूजा बंगाल की पहचान है, लेकिन मुहर्रम के कारण विसर्जन की अनुमति नहीं दी जाती है.
मुख्यमंत्री घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. उन्हें प्रदेश के संस्कार व संस्कृति की चिंता नहीं. इस अवसर पर भाजपा के केंद्रीय प्रभारी अरविंद मेनन, सांसद स्वपन दासगुप्ता सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.