लिलुआ में बीजेपी और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, 3 बीजेपी कार्यकर्ता घायल

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता स्थित लिलुआ थाना अंतर्गत जगदीशपुर मोड़ के पास गुरुवार रात बैनर लगाने के दौरान बीजेपी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस झड़प में बीजेपी के 3 कार्यकर्ता बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. तीनों को हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2020 5:53 PM
an image

Bengal news, Kolkata news : हावड़ा (पश्चिम बंगाल) : कोलकाता स्थित लिलुआ थाना अंतर्गत जगदीशपुर मोड़ के पास गुरुवार रात बैनर लगाने के दौरान बीजेपी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस झड़प में बीजेपी के 3 कार्यकर्ता बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. तीनों को हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

बताया गया है कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का बैनर एवं पोस्टर लगा रहे थे. तभी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना से इनकार किया है. घायल कार्यकर्ताओं में शांति मंडल, प्रदीप कयाल एवं संजय भगत हैं.

Also Read: बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी की प्रदेश इकाई में गुटबाजी, दिलीप ने युवा मोर्चा की नयी कमेटी को किया रद्द, तो भाजयुमो अध्यक्ष ने मानने से किया इनकार

घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार सुबह बीजेपी की प्रदेश सचिव एवं अभिनेत्री सर्वरी मुखर्जी (Sarvari Mukherjee) अस्पताल पहुंचीं और घायल कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान श्रीमती मुखर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं पर हथियार से हमला किया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बैनर एवं पोस्टर इलाके में लगा रहे थे. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इन्हें रोकने की कोशिश की थी. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया. तीनों घायल कार्यकर्ताओं को सर्जिकल वार्ड में दाखिल कराया गया है. इनके सिर पर अधिक जख्म है. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना से इनकार किया है.

Posted By : Samir Ranjan.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version