इमारत का खतरनाक हिस्सा तोड़ते समय दीवार ढही, तीन श्रमिक जख्मी

मध्य कोलकाता के मोचीपाड़ा इलाके में एक इमारत का खतरनाक हिस्सा तोड़ने के दौरान अचानक दीवार के ढहने से तीन श्रमिक उसके मलबे में दबने से जख्मी हो गये.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 30, 2025 2:12 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

घटना राज कुमार बोस लेन में मंगलवार दोपहर 3.30 बजे की है. जख्मी श्रमिकों के नाम बिमल कुमार रॉय (42), सुमित सिंह (42) एवं शाहीन शेख (35) है. तीनों को घायल हालत में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया है. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी. खबर पाकर मोचीपाड़ा थाने की पुलिस वहां पहुंची और इसकी जांच में जुट गयी है. किसकी लापरवाही से दीवार ढही, इसका पता लगाया जा रहा है.

न्यू मार्केट में भी दीवार का खतरनाक हिस्सा ढहा

इसी तरह की एक घटना न्यू मार्केट थानाक्षेत्र में स्थित रानी राशमणि रोड में मंगलवार सुबह 8.30 बजे हुई. यहां इमारत के जर्जर दीवार का एक हिस्सा ढह गया. जिससे वहां भी कुछ देर तक अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. खबर मिलते ही पुलिस और नगरपालिका के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाने का काम शुरू किया. इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version