शनिवार शाम से 12 घंटे के लिए निगम इलाके में जलापूर्ति रहेगी बंद

इच्छापुर पानी टैंक के पास ड्रेनेज कैनाल रोड और कामारडांगा रोड के मुहाने पर पाइप लाइन का मरम्मत कार्य किया जायेगा.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 25, 2025 1:35 AM
an image

हावड़ा. केएमडीेए और हावड़ा नगर निगम संयुक्त रूप से वार्ड नंबर 22 के अंतर्गत नटवर पाल रोड और ईस्ट वेस्ट बाइपास रोड पर इंदिरा गांधी प्रतिमा के पास पाइपलाइन में 1200 मिमी वाल्व लगायेंगे और इच्छापुर पानी टैंक के पास ड्रेनेज कैनाल रोड और कामारडांगा रोड के मुहाने पर पाइप लाइन का मरम्मत कार्य किया जायेगा. इसके लिए 26 अप्रैल (शनिवार) शाम छह बजे से अगले दिन 27 अप्रैल (रविवार) के सुबह छह बजे तक निगम के सभी वार्डों में (1-50 नंबर वार्डों में) पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी. रविवार सुबह छह बजे के बाद से जलापूर्ति सामान्य होने की उम्मीद है. यह जानकारी हावड़ा नगर निगम ने विज्ञप्ति जारी कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version