WB By- Election : उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु

WB By- Election : जानकारी के अनुसार, अलीपुरदुआर जिले में स्थित मदारीहाट विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर, अन्य विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.

By Shinki Singh | October 19, 2024 6:42 PM
feature

WB By- Election : पश्चिम बंगाल के छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जो 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी. वहीं, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है और मतदान 13 नवंबर को होगा. हालांकि, अभी तक राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी सहित किसी भी विपक्षी पार्टी अर्थात भाजपा, माकपा व कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.

पार्टियों ने अब तक उम्मीदवारों की नहीं की है घोषणा

जानकारी के अनुसार, अलीपुरदुआर जिले में स्थित मदारीहाट विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर, अन्य विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. बांकुड़ा के तालडांगरा से तृणमूल विधायक अरूप चक्रवर्ती अब सांसद बन गये हैं, जिसकी वजह से वह सीट खाली हुई है. इसी प्रकार, मिदनापुर से तृणमूल विधायक जून मालिया भी सांसद बनी हैं. वहीं, हाड़ोवा से विधायक हाजी नुरूल इस्लाम ने इस्तीफा देकर बशीरहाट लोकसभा सीट जीत था.

Also read :Train News : रेलवे की बड़ी घोषणा, दीपवाली और छठ पूजा में चलेंगी स्पेशल ट्रेन

बशीरहाट के लिए उपचुनाव की तिथि बाद में की जायेगी घोषित

हालांकि, हाजी नुरूल इस्लाम का कुछ महीने पहले निधन हो गया था. अभी सिर्फ हाड़ाेवा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होगा. बशीरहाट लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तिथि बाद में घोषित की जायेगी. वहीं, मदारीहाट के विधायक मनोज तिग्गा भी लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद बने हैं, जिसकी वजह से यह सीट खाली हुई है.

Also Read : Bengal Weather Update : चक्रवात ‘Dana’ का बंगाल में दिख सकता है असर, अलर्ट जारी

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version