WB Road Accident: कोलकाता से जमशेदपुर की ओर जा रहीं जैन साध्वी की सड़क हादसे में मौत, 2 गंभीर

WB Road Accident: कोलकाता से जमशेदपुर की ओर जा रहीं जैन साध्वी शशिप्रभाजी की पूर्वी मेदिनीपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई. 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

By Mithilesh Jha | June 26, 2024 11:59 AM
an image

WB Road Accident| हल्दिया (पश्चिम बंगाल), रंजन माईती: पश्चिम बंगाल में सुबह-सुबह सड़क हादसे में एक जैन साध्वी की मौत हो गई. 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. तीन जैन साध्वियां सड़क मार्ग से जा रहीं थीं, इसी दौरान किसी कार ने इन्हें ठोकर मार दी.

पूर्वी मेदिनीपुर जिले में प्राइवेट कार ने जैन साध्वियों को ठोकर मारी

दुर्घटना बुधवार (26 जून) को सुबह करीब 5 बजे हुई. पूर्वी मेदिनीपुर के पांशकुड़ा थाना अंतर्गत जानाबाड़ बाईपास पर यह हादसा हुआ. बताया गया है कि खड़गपुर-जानाबाड़ बाईपास से 3 जैन साध्वियां जा रहीं थीं. इसी दौरान एक प्राइवेट कार ने इन्हें ठोकर मार दी. घटनास्थल पर ही एक जैन साध्वी की मौत हो गई. खरतरगच्छ जैन समुदाय की शशिप्रभाजी महाराज साहेब के निधन से जैन समाज में शोक की लहर है.

2 साध्वियां दुर्घटना में गंभीर रूप से हुईं हैं घायल, कोलकाता रेफर

पांशकुड़ा थाना की पुलिस ने बताया है कि साध्वियों के साथ चल रही दो अन्य साध्वियां गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. घायल साध्वियों को पहले पीतपुर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ. इसके बाद उनके परिचित लोग अस्पताल पहुंचे, तो दोनों को कोलकाता भेज दिया गया. दोनों साध्वियों का ब्रेन हेमरेज हुआ है. तीनों साध्वियां पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से झारखंड के टाटानगर की ओर जा रहीं थीं. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद से श्रावक समाज शोक में डूबा है.

दुर्घटना के बाद सड़क पर बिखर गए साध्वियों के सामान

दुर्घटना के बाद जैन साध्वियों के सामान सड़क पर बिखर गए. एक साध्वी ह्वील चेयर पर थीं, जबकि उनकी सेवा में लगी दो साध्वियां पैदल चल रहीं थीं. इसी दौरान सुबह-सुबह अज्ञात कार ने सभी को ठोकर मार दी. शशिप्रभाजी का निधन हो गया और दो को गंभीर चोटें आईं, जिसकी वजह से उनका ब्रेन हेमरेज हो गया. अब इन दोनों का कोलकाता में इलाज चल रहा है.

Also Read

आचार्य विद्यासागर जी महाराज को जैन समाज के लोगों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

जैन साध्वी ने रखा 16 माह तक केवल एक समय तरल ग्रहण करने का व्रत, 15 महीने में वजन घटकर 27 किलो हुआ

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version