कोलकाता में आसमान में छाये रह सकते हैं बादल
अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लेकिन कहीं कोई चेतावनी नहीं है. कोलकाता में आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. कुछ दिनों में बारिश का भी अनुमान है. रविवार तक मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है, दूसरी ओर मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के लोगों के लिए अच्छी खबर दी है. मालूम हो कि मंगलवार से उत्तर बंगाल में कोई अलर्ट नहीं है. वर्षा की मात्रा कम हो जायेगी. हालांकि, मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर बंगाल के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी की है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा ने हारने का बना लिया है ट्रेंड
उत्तर बंगाल में कम होगी बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. जिले के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. हालांकि, मौसम विभाग का मानना है कि मंगलवार से तस्वीर काफी बदल जाएगी. अत्यधिक बारिश के कारण दार्जिलिंग समेत पहाड़ी जिलों में हालात खराब हैं. तीस्ता समेत पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ गया. यह लगभग खतरनाक रुप से करीब था. कई इलाके बह गये. फिर कहीं-कहीं भूस्खलन हुआ. जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
Mamata Banerjee : राज्यपाल बोस बनाम ममता बनर्जी मामले की सुनवाई खत्म, जज ने अंतरिम आदेश रखा लंबित