अगले 12 घंटों तक जारी रहेगी बारिश
उन्होंने कहा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र पर बना निम्न दबाव सघन ‘अवदाब’ में बदल गया है. यह धीरे-धीरे बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में सक्रिय मानसून के कारण बारिश हुई है.अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा, पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, पूर्व बर्धमान, हुगली, नादिया तथा उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में अगले 12 घंटों तक बारिश जारी रहेगी.मौसम विभाग ने बिजली गिरने के साथ-साथ तूफान आने की भी चेतावनी दी है.
Mamata Banerjee : जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा से जीएसटी हटाने की मांग करते हुए ममता बनर्जी ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र
कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय जिलों में भारी बारिश को लेकर ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है.राज्य के पुरुलिया, मुर्शिदाबाद, मालदा, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में तेज बारिश की वजह से ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है.अलीपुरद्वार जिले के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया है, जहां 20 सेमी तक बारिश होने की संभावना है.कोलकाता में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.4 डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम था.
ईडी ने संदेशखाली के बादशाह शाहजहां शेख के भाई सिराज समेत तीन को भेजा नोटिस