अगले ही वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव होनेवाला है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने 21 जुलाई को तृणमूल की ‘शहीद दिवस’ की रैली को लेकर नेताओं के साथ भवानीपुर में अहम बैठक की. इसी, दिन बक्शी व पार्टी के अन्य कुछ वरिष्ठ नेताओं बीरभूम के धाकड़ नेता माने जाने वाले अनुब्रत मंडल व काजल शेख के साथ अलग से बैठक की.
By BIJAY KUMAR | June 14, 2025 10:28 PM
कोलकाता.
अगले ही वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव होनेवाला है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने 21 जुलाई को तृणमूल की ‘शहीद दिवस’ की रैली को लेकर नेताओं के साथ भवानीपुर में अहम बैठक की. इसी, दिन बक्शी व पार्टी के अन्य कुछ वरिष्ठ नेताओं बीरभूम के धाकड़ नेता माने जाने वाले अनुब्रत मंडल व काजल शेख के साथ अलग से बैठक की. सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेतृत्व ने दोनों ही नेताओं को निर्देश दिया है कि वे मतभेद और व्यक्तिगत हितों को अलग रखकर पार्टी के लिए मिलकर काम करें और बीरभूम में तृणमूल की सांगठनिक स्थिति और मजबूत करने की कोशिश करें. दोनों को साथ मिलकर काम करने को भी कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है