कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. लंदन से लौटे बालीगंज के रहने वाले एक शख्स में नोवल कोरोना वायरस केसंक्रमण की पुष्टि हुई है. शख्स की उम्र 22 साल है. उसे बेलियाघाट आईडी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति 13 मार्च को ब्रिटेन से लौटा था. कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद उसे 17 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें