West Bengal : जूनियर डॉक्टरों की ‘न्याय यात्रा’ आज, पीड़िता के माता-पिता भी हो सकते हैं शामिल
West Bengal : फिलहाल धर्मतला में सात जूनियर चिकित्सक भूख हड़ताल पर हैं. जबकि, यहां से चार चिकित्सक बीमार होकर अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं.
By Shinki Singh | October 19, 2024 12:27 PM
West Bengal : त्योहारी मौसम में भी जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन जारी है. अब एक बार फिर जूनियर डॉक्टरों ने महाजुलूस निकालने की घोषणा की है. इस महाजुलूस को जूनियर डॉक्टरों ने ‘न्याय यात्रा’ का नाम दिया है. जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट की ओर से यह रैली निकाली जायेगी. जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर दो बजे आरजी कर कांड की पीड़िता के घर के पास यानी सोदपुर से धर्मतला तक ‘न्याय यात्रा’ निकाली जायेगी.
धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग तक पहुंच कर होगा महाजुलूस समाप्त
धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग तक पहुंच कर महाजुलूस समाप्त होगा. जूनियर डॉक्टरों के मुताबिक इतनी दूर पैदल चलना संभव नहीं है, इसलिए ‘न्याय यात्रा’ रिले तरीके से आगे बढ़ेगी. इस यात्रा में पीड़िता के माता- पिता भी शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि 10 सूत्री मांग पर धर्मतला में पांच अक्तूबर रात 8.30 बजे से जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल जारी है. फिलहाल धर्मतला में सात जूनियर चिकित्सक भूख हड़ताल पर हैं. जबकि, यहां से चार चिकित्सक बीमार होकर अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं.
इनमें से एक डॉ अनिकेत महतो को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. वहीं, नाॅर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज में आमरण अनशन पर बैठे दो जूनियर डॉक्टर बीमार होकर अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं. हालांकि, सभी बीमार जूनियर डॉक्टरों की शारीरिक स्थिति स्थिर है. नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज में भी फिलहाल एक जूनियर डॉक्टर ””आमरण अनशन”” पर है.