West Bengal Train Mishap|कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में मरने वालों के परिजनों को पीएमओ देगा 2 लाख रुपए

West Bengal Train Mishap|पश्चिम बंगाल में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मरने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे.

By Mithilesh Jha | June 17, 2024 12:59 PM
feature

West Bengal Train Mishap|पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों के निकट परिजनों को 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे. यह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी गई है.

बंगाल में ट्रेन हादसे पर पीएम ने ट्वीट कर दुख जताया

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना दुखद है. इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दुर्घटना में घायल हुए लोग शीघ्र स्वस्थ हों. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों से बात की. पूरी स्थिति की जानकारी ली. राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी रवाना हो गए हैं. वह खुद दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.

दार्जीलिंग जिले में मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को ठोकर मारी

बता दें कि पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले में सोमवार (17 जून) को सुबह-सुबह एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को ठोकर मार दी. इसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हुए हैं. एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने ट्रेन दुर्घटना में 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहीं हैं. कंचनजंगा एक्सप्रेस के यात्रियों को जल्द से जल्द कोलकाता पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. रेल यात्रियों के बारे में जानकारी लेने के लिए रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

असम के सिलचर से कोलकाता के सियालदह के बीच चलती है ट्रेन

ज्ञात हो कि कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन असम के सिलचर से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सियालदह स्टेशन के बीच चलती है. आज यह ट्रेन उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से आधा घंटा की देर से रवाना होने के बाद रांगापानी और निजबाड़ी स्टेशनों के बीच उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जब एक मालगाड़ी ने रेड सिग्नल की अनदेखी करते हुए उसमें टक्कर मार दी. इससे कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां क्षतिग्रस्त हो गईं.

इसे भी पढ़ें

Train Accident: असम से कोलकाता आ रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 8 की मौत

Train Accident: पश्चिम बंगाल में भीषण ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगियां क्षतिग्रस्त, 8 की मौत, देखें VIDEO

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version