West Bengal : आखिर क्यों अनुब्रत मंडल की वापसी के बाद काजल शेख की बढ़ाई जा रही है सुरक्षा
West Bengal : अनुब्रत मंडल जिले में लौटने के बाद राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. नेताओं से मुलाकात के साथ ही वह हर जगह काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं.
By Shinki Singh | October 18, 2024 2:58 PM
West Bengal : पश्चिम बंगाल के बीरभूम में अनुब्रत मंडल की वापसी के बाद काजल शेख की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक उन्हें वाई (Y) श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है. यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी सुरक्षा अचानक क्यों बढ़ाई जा रही है.
वापसी के बाद अनुब्रत मंडल हो गए हैं राजनीति में काफी सक्रिय
अनुब्रत मंडल जिले में लौटने के बाद राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. नेताओं से मुलाकात के साथ ही वह हर जगह काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. उनके लौटने के बाद पार्टी कार्यालय में जिले के नेताओं के साथ हुई बैठक में काजल शेख अनुपस्थित रहें. इसके अलावा गुरुवार को जिले में एक विजय सम्मिलनी के मंच पर अनुब्रत मंडल नजर आये. वहां काजल शेख नजर नहीं आये. इस मुद्दे पर राजनीतिक गलियारों में अटकलें भी शुरू हो गई हैं.