चिकित्सकों ने पूछा : कब कोर्ट में पेश होगी सप्लीमेंट्री चार्जशीट
गत वर्ष अगस्त महीने में महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म बाद हत्या की घटना को लेकर शुक्रवार को फिर नागरिक समाज और चिकित्सक संघ के सदस्यों ने आंदोलन शुरू किया.
By AKHILESH KUMAR SINGH | August 2, 2025 1:39 AM
आरजी कर कांड. जांच से असंतुष्ट प्रदर्शनकारी पहुंचे सीबीआइ ऑफिस
संवाददाता, कोलकातागत वर्ष अगस्त महीने में महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म बाद हत्या की घटना को लेकर शुक्रवार को फिर नागरिक समाज और चिकित्सक संघ के सदस्यों ने आंदोलन शुरू किया. मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) द्वारा अदालत में सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश करने की मांग करते हुए अभया मंच व ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स की ओर से शुक्रवार शाम चार से सॉल्टलेक स्थित वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से सीजीओ कॉम्प्लेक्स तक रैली निकाली गयी. रैली में शामिल चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी व नागरिक समाज के लोग हाथों में झाड़ू लेकर सीबीआइ कार्यालय तक पहुंचे थे. हालांकि, उन्होंने बताया गया कि अभया मामले की जांच कर रहे सीबीआइ अधिकारी अब इस ऑफिस में नहीं बैठते हैं. वे न्यूटाउन स्थित सीबीआइ दफ्तर चले गये हैं. इसके बाद प्रो डॉ उत्पल बनर्जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल न्यूटाउन पहुंचा. डॉ बनर्जी ने कहा कि कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ आरजी कर मामले की जांच कर रही है. पर हम सीबीआइ की जांच से संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि पूर्व में सीबीआइ के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था की जल्द ही इस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में पेश की जायेगी.
14 को फिर आंदोलन करेंगे जूनियर व सीनियर डॉक्टर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है