लाइसेंस रद्द किये जाने से पहले किया गया था सचेत
संवाददाता, कोलकाताराज्य औषधि नियंत्रण सूत्रों के अनुसार, नियमों का पालन न करने के कारण शिवम मेडिकल एजेंसी का लाइसेंस 2022 से नवीनीकृत नहीं हुआ है.
ज्ञात हो कि,पिछले महीने, एक प्रतिष्ठित कंपनी की दवाओं की पैकेजिंग में नकली दवाओं की तस्करी के आरोप लगे थे. राज्य औषधि नियंत्रण ने मध्य कोलकाता के दो थोक दवा विक्रेताओं के लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिये. औषधि नियंत्रण विभाग ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई जगहों पर छापेमारी की और कई दवाओं के नमूने जब्त किये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है