धोखाधड़ी के आरोप में युवती व बांग्लादेशी युवक अरेस्ट

शादी का झांसा देकर बनाते थे निशाना

By SANDIP TIWARI | August 1, 2025 10:18 PM
an image

शादी का झांसा देकर बनाते थे निशाना मैट्रिमोनियल साइट से हुई जानपहचान, बेहोश करके की लूटपाट दमदम. शादी का जाल बिछाकर लोगों के पैसे लूटने वाली जोड़ी पुलिस के जाल में फंस गयी. मामले का खुलासा हालिया एक घटना के बाद हुआ था जहां एक युवक ने लुटने के बाद पुलिस में इसकी शिकायत की थी. क्या है मामला : अपनी शादी का फैसला करने के बाद युवक ने अपनी तस्वीर एक मैट्रिमोनियल साइट पर अपलोड की थी. जहां उसकी मुलाकात एक युवती से हुई. बातचीत के बाद आमने-सामने मिलने की बात हुई. दोनों ने एयरपोर्ट के ढाई गेट के पास एक होटल में मिलने की योजना बनायी. वह होटल गया और अपना सबकुछ गंवा दिया. इसके बाद युवक ने पुलिस से संपर्क किया. जांच करते हुए पुलिस ने युवती और उसके बांग्लादेशी साथी को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. युवक ने 27 जुलाई को एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. उसने बताया कि वह एक निजी संस्था में काम करता है. उसने हाल ही में शादी करने का फैसला किया था. इसलिए एक मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी तस्वीर अपलोड की. इसके बाद उसकी मुलाकात युवती से हुई और वह उसके करीब आ गया. युवती ने एयरपोर्ट के ढाई गेट के पास एक होटल में युवक को मिलने के लिए बुलाया. होटल में जाने के बाद युवती कॉफी बनाने लगी. कथित तौर पर कॉफी पीने के बाद वह बेहोश हो गया. उसके बाद उसे कुछ और याद नहीं है. कुछ घंटों बाद युवक की नींद खुली तो उसने देखा कि उसका मोबाइल, पैसे और बैग गायब थे. युवती भी गायब थी. फिर होटल अधिकारियों की मदद से युवक ने एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने भी दिया झांसा पुलिस ने जांच शुरू की. होटल के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किये गये. पुलिस अधिकारियों ने युवती का फोन नंबर लेकर उससे संपर्क किया. युवती को शादी करने का झांसा देते हुए मोबाइल टावर का लोकेशन ट्रैक करके उसे गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के बाद जांचकर्ताओं को एक और युवक की जानकारी मिली. उसे दमदम जंक्शन के पास से गिरफ्तार किया गया. जांच के बाद पुलिस को पता चला कि युवक बांग्लादेशी है. उसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट और वीजा जब्त किया गया है. युवती ने बताया कि वह चोरी का सामान बांग्लादेशी युवक को सौंप देती थी. फिर युवक उसे लेकर बांग्लादेश चला जाता था. जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि इस धोखाधड़ी गिरोह में कोई और तो शामिल नहीं है. मामले की जांच जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version